ट्रेड वॉर का मतलब है की जब दो या उससे अधिक देश बदले की भावना से या किसी अन्य कारण से एक-दूसरे के लिए व्यापार में समस्या पैदा करते हैं तो उसे ट्रेड वॉर (trade war)यानी व्यापार युद्ध कहा जाता है इसके लिए एक देश दूसरे देश से आने वाले समान पर टैरिफ या टैक्स लगा देता है या पहले से लगे हुए टैक्स बढ़ा देता है इससे आयात होने वाली चीजों की कीमत बढ़ जाती हैं, जिससे वे दूसरे देश के घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाती है इससे उनकी बिक्री घट जाती है अमेरिका और चीन के बीच यही चीज देखी जा रही है| वर्तमान में दुनिया के दो सबसे ताकतवर मुल्क आमने-सामने हैं अमेरिका ने चीन से आयात होने वाली 60 अरब डॉलर की वस्तुओं पर ड्यूटी लगा दी है बदले में चीन ने भी अमेरिका से आने वाले 3 अरब डॉलर के सामान पर टैक्स लगाने का एलान कर दिया है अब दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गया है| ट्रेड वॉर में दो देश व्यापार के मामले में एक - दूसरे के सामने आ जाते है जो आपस में ही व्यापार घाटा लगाने की कोशिश करते है जिसके कारण वे खुद के देश में आयात होने वाली वस्तुओ पर टैक्स लगा देते है या लगे हुए टैक्स क...