सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सकारात्मक विचारों के फायदे

सोच एक ऐसी चीज है जिससे हम कुछ भी कर सकते हैं। अच्छा या बुरा करना सब विचारों का खेल है। विचारों से ही अपना जीवन चलता है बिना विचारों के हम कोई भी कार्य नहीं कर सकते।
यदि हमारे दिमाग में कोई विचार ही नहीं है तो हम कोई कार्य कैसे करेंगे यह हम खुद समझ सकते हैं
Copyright:-unsplash

जैसे यदि हम किसी कार्य को करते हैं तो मन में ठान लेते हैं की मैं इस कार्य को कर के ही छोडूंगा साथ में ही हमारे दिमाग में सकारात्मक विचार होते हैं तो हमें उस कार्य के होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता यदि कार्य होता है तो हमारा विश्वास बढ़ता है और यदि हमारा कार्य नहीं भी होता है तो भी हमें कुछ खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारे विचार सकारात्मक है इसलिए हमारा ध्यान सकारात्मक कार्य की तरफ ज्यादा रहता है नकारात्मक कार्यों से हम दूर ही रहते हैं।
इतना आसान नहीं है विचारों को सकारात्मक बनाना लेकिन फिर भी नामुमकिन कुछ भी नहीं है। हम लगातार अच्छे विचारों को ध्यान में रखते हुए खुद को सकारात्मक बना सकते हैं।

दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं होता
केवल हमारा देखने का नजरिया अलग होता है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Power of Decision

फैसला एक ऐसी शक्ति है जिसके द्वारा व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।हम आमतौर पर अपने जीवन में छोटे - बड़े या सही - गलत फैसले लेते रहते है। व्यक्ति में फैसले लेने की ताकत होनी चाहिए।इसके द्वारा व्यक्ति बड़े से बड़े काम कर सकता है। फैसले लेने के अभाव में व्यक्ति बड़ा कदम नहीं उठा सकता क्योंकि बड़ा कदम उठाने के लिए कड़े फैसले, सही दिशा तथा कठिन मेहनत करनी पड़ती है।   सही समय पर लिया गया सही फैसला आदमी को बहुत आगे तक ले जाता है तथा सही समय पर लिया गलत फैसला आदमी को बहुत हानि पहुंचाता है   ऐसे बहुत सारे लोग है जिसकी सुरुआती समय में हालत बहुत ही खराब थी परन्तु सही समय पर उनके   द्वारा लिया गया सही फैसला तथा कठिन मेहनत के द्वारा आज उनकी स्थिति कहां से कहां पहुंच गई इसे बताने की जरूरत नहीं। व्यक्ति को कम से कम फैसला तो लेना ही चाहिए क्योंकि गलत फैसला भी लेने वाला व्यक्ति उस व्यक्ति से कम से कम अच्छा है जो डर की वजह से फैसला लेता ही नहीं है।आदमी जब कुछ फैसला ही नहीं लेगा या बड़ा कदम ही नहीं उठाएगा तो फिर आगे केसे बढ़ेगा। डरे नहीं बल्कि सही समय पर सही फैसले ले और जीवन में आगे बढ...

टैक्स क्यों लगाया जाता है

टैक्स का नाम सुनते हि हमारे दिमाग में यह आता है की सरकार को पैसे देने पड़ेंगे चाहे वह किसी भी रूप में देने पड़े | लेकिन क्या हम यह जानते है की हम टैक्स क्यों देते है या भरते है | इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए इसे पूरा पढे | * टैक्स दो तरह के होते है प्रत्यक्ष कर अप्रत्यक्ष कर (1)प्रत्यक्ष कर - प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत आने वाले कर है - आयकर एंव धनकर (2)अप्रत्यक्ष कर - अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत आने वाले कर है - वस्तु या सेवा कर *टैक्स क्यो लगाया जाता है टैक्स सरकार की मुख्य आय का स्रोत होता है , और सरकार के द्वारा जनता के लिए जो भी  खर्च किया जाता है वह इसी टैक्स के रूप मे ली गई राशि से किया जाता है | इसलिए देश के विकाश के लिए tax लेना जरूरी होता है | मतलब की  जिस देश की जनता जितना अधिक tax देगी वह देश उतनी ही तेजी से प्रगति करेगा |  सरकार tax के रूप में लिए पैसे से ही हमारे लिए रास्ते, स्कूल, शिक्षा व्यवस्था, सैनिकों के लिए हथियार, सैनिकों की सैलरी और जनता के हित के लिए अनेकों निर्माण कार्य करती है | किसी भी देश मे अर्थ व्यवस्था मजबूत करने मे टैक्स का अहम...

कबीर के दोहे (पार्ट -1)

कबीर जी एक महान कवि हुए । जिन्होंने अपने समय में बहुत सारी रचनाएं की और बहुत सारे छंद- दोहे  लिखे। जिनमे से मुख्य दोहे नीचे लिखे गए है - " बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।" "पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।" “कहैं कबीर देय तू, जब लग तेरी देह। देह खेह होय जायगी, कौन कहेगा देह।” “ऐसी बानी बोलिए, मन का आपा खोय। औरन को शीतल करै, आपौ शीतल होय।” “धर्म किये धन ना घटे, नदी न घट्ट नीर। अपनी आखों देखिले, यों कथि कहहिं कबीर।” Copy right:-google image "चाह मिटी, चिंता मिटी मनवा बेपरवाह । जिसको कुछ नहीं चाहिए वह शहनशाह ।" "गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाँय । बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो मिलाय ।" "यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान । शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान ।" "सब धरती काजग करू, लेखनी सब वनराज । सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाए ।" "बड़ा भया तो क्या भया, जैसे पेड़ खजूर । पंथी को...