फैसला एक ऐसी शक्ति है जिसके द्वारा व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।हम आमतौर पर अपने जीवन में छोटे - बड़े या सही - गलत फैसले लेते रहते है। व्यक्ति में फैसले लेने की ताकत होनी चाहिए।इसके द्वारा व्यक्ति बड़े से बड़े काम कर सकता है। फैसले लेने के अभाव में व्यक्ति बड़ा कदम नहीं उठा सकता क्योंकि बड़ा कदम उठाने के लिए कड़े फैसले, सही दिशा तथा कठिन मेहनत करनी पड़ती है।
सही समय पर लिया गया सही फैसला आदमी को बहुत आगे तक ले जाता है तथा सही समय पर लिया गलत फैसला आदमी को बहुत हानि पहुंचाता है
ऐसे बहुत सारे लोग है जिसकी सुरुआती समय में हालत बहुत ही खराब थी परन्तु सही समय पर उनके द्वारा लिया गया सही फैसला तथा कठिन मेहनत के द्वारा आज उनकी स्थिति कहां से कहां पहुंच गई इसे बताने की जरूरत नहीं।
व्यक्ति को कम से कम फैसला तो लेना ही चाहिए क्योंकि गलत फैसला भी लेने वाला व्यक्ति उस व्यक्ति से कम से कम अच्छा है जो डर की वजह से फैसला लेता ही नहीं है।आदमी जब कुछ फैसला ही नहीं लेगा या बड़ा कदम ही नहीं उठाएगा तो फिर आगे केसे बढ़ेगा।
डरे नहीं बल्कि सही समय पर सही फैसले ले और जीवन में आगे बढ़े। जीवन में कुछ खोने का डर होगा तभी कुछ पाने की आशा होगी।
जीतता वहीं है जो कोशिश करता है
और हारता भी वही है जो कोशिश करता है
बिना कोशिश करने वालो की
क्या हार - जीत होती है।
सही समय पर लिया गया सही फैसला आदमी को बहुत आगे तक ले जाता है तथा सही समय पर लिया गलत फैसला आदमी को बहुत हानि पहुंचाता है
ऐसे बहुत सारे लोग है जिसकी सुरुआती समय में हालत बहुत ही खराब थी परन्तु सही समय पर उनके द्वारा लिया गया सही फैसला तथा कठिन मेहनत के द्वारा आज उनकी स्थिति कहां से कहां पहुंच गई इसे बताने की जरूरत नहीं।
व्यक्ति को कम से कम फैसला तो लेना ही चाहिए क्योंकि गलत फैसला भी लेने वाला व्यक्ति उस व्यक्ति से कम से कम अच्छा है जो डर की वजह से फैसला लेता ही नहीं है।आदमी जब कुछ फैसला ही नहीं लेगा या बड़ा कदम ही नहीं उठाएगा तो फिर आगे केसे बढ़ेगा।
डरे नहीं बल्कि सही समय पर सही फैसले ले और जीवन में आगे बढ़े। जीवन में कुछ खोने का डर होगा तभी कुछ पाने की आशा होगी।
जीतता वहीं है जो कोशिश करता है
और हारता भी वही है जो कोशिश करता है
बिना कोशिश करने वालो की
क्या हार - जीत होती है।
brovooooo....
जवाब देंहटाएंgood job
जवाब देंहटाएं